हमलावरों को गिरफ्तार कर धाराओं में बढ़ोत्तरी करने की मांग
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। ब्राह्मण परिवारों पर दबंगों व अपराधियों द्वारा किये जा रहे अत्याचार व जानलेवा हमलों के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर युवा ब्राह्मण महामण्डल ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि मोहल्ला आजादपुरा में दो ब्राह्मण परिवारों पर दबंग व अपराधी किस्म के व्यक्तियों द्वारा प्राणघातक हमला कर जान से मारने की नीयत से हमला किया है। वहीं ब्राह्मण परिवारों के लोगों से वीभत्स तरीके से मारपीट की गयी। बताया कि आजादपुरा में 18 मार्च को अपराह्न सेवानिवृत्त भारतीय सैनिक को बदमाशों ने मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। इस मामले में सभी हमलावरों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी किये जाने पर बल दिया गया। दूसरी घटना 17 मार्च की शाम करीब साढ़े सात बजे आजादपुरा ईदगाह के पास रहने वाले चेतन त्रिपाठी के साथ हुयी, जहां वार्ड के पार्षद जगभान कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की। उन्होंने इस प्रकरण में भी सभी अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करते हुये मामले में धारा 307 व 354 ख आईपीसी की बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय युवा ब्राह्मण महामण्डल अध्यक्ष राजेश दुबे, गोविन्द बल्लभ मिश्रा, पंकज तिवारी, रोहित चतुर्वेदी, अनुज, अवधेश कौशिक, चेतन त्रिपाठी, शिवांक, प्रशान्त शुक्ला, अखिलेश, विनय शर्मा, अजय नायक, शुभम, अभिषेक नायक, धर्मेंद्र गोस्वामी, सुमित रावत, आशीष गोस्वामी, शिवम शर्मा, प्रताप तिवारी, अंकित कौशिक के अलावा अनेकों लोग मौजूद