कोंच

बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की मदद के लिये बनायी हैल्प डैस्क

 

कोंच (जालौन)। बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की मदद के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क की मदद लेकर परीक्षार्थी अपनी मुश्किलों से निजात दिलाने में काफी मददगार साबित होगी। एसआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक ने कहा कि परीक्षार्थियों की मदद के लिए ही इस हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन के निर्देशों के अनुपालन में शैक्षणिक संस्था एसआरपी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की शैक्षिक मदद के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक ने बताया कि उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र के अनुपालन में हेल्प डेस्क का निर्माण किया है जिसमें प्रवक्ता ओमप्रकाश हिंदी, प्रेम नारायण वर्मा गणित, अतुल कुमार रसायन विज्ञान, दीपचंद्र सोनी भौतिक विज्ञान, अनूप कुमार जीव विज्ञान और अवनीश लोहिया अंग्रेजी विषयों के लिए नियुक्त किए गए हैं। जिन विद्यार्थियों को अपने किसी विषय में कोई शंका हो तो उसका समाधान करा सकता है। इसके लिए विद्यार्थी विद्यालय परिसर में बने हेल्प डेस्क पर सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक अपनी शंका का समाधान कर सकता है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने गए हेल्प डेस्क का लाभ लेने हेतु सभी परीक्षार्थियों को इसका व्यापक प्रचार प्रसार अपने स्तर से सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया है। उक्त व्यवस्था से जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारियों में पढ़ाई के दौरान कोई कमियां रह गईं हैं उन्हें दूर करने में सहायता मिलेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे इस खास कार्यक्रम से परीक्षार्थियों को काफी मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button