कोटरा

नव युवक ने लगाई फांसी

कोटरा(जालौन)। थाना व कस्वा कोटरा के मुहल्ला नरसिंह मन्दिर के पीछे गजेंद्र पुत्र शिवशंकर बसोर उम्र 25 वर्ष ने लगभग शाम 4 बजे कमरा बंद कर, सोफे पर चढ़कर, गले में पर्दे का फंदा डालकर, लेंटर के हुक से लटककर अपनी जान गंवा दी। परिवार जन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्णपाल एवं हमराही सर्वेस कुमार आदि ने विविध कार्यवाही कर पंचनामा भर कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शादी को लगभग एक वर्ष ही हुआ था।

Related Articles

Back to top button