कोटरा

मतदाता भयमुक्त माहौल में करें मताधिकारी का प्रयोगःकेपी सिंह

कोटरा(जालौन)। रविवार को कस्बा कोटरा में आने वाले चुनावी मतदान के लिए थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने कस्बा की जनता को जागरूक किया एवं आश्वासन दिया कि उन्हें किसी भी प्रकार के भय की आवश्यकता नहीं है और वह निडरता से आने वाले चुनावी मतदान में मतदान करें। सख्ती से सभी लोगों से यह भी कहा कि यदि कोई मतदाता से किसी भी पार्टी के लिए जोर जबरदस्ती वोट डालने के लिए कहता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जागरूक करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन हर समय जनता की सुरक्षा में खड़ा रहेगा एवं सभी अपना मतदान में शत-प्रतिशत सहयोग करें और आचार संहिता का पालन करें। इस दौरान थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह एवं एसआई गंगासागर और एसआई प्रमोद कुमार एवं हमराही संजीव, अजीत मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
ग्रामीणों को जागरूक करते थानाध्यक्ष।

Related Articles

Back to top button