कोंच

डीएम, एसपी ने बीहड़ांचल के गांवों का भ्रमण कर बूथों को देखा

0 गौशाला में पहुंच डीएम ने व्यवस्थाओं को परखा

कोंच (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं एसपी रविकुमार ने रविवार को अधिकारियों की पूरी फौज के साथ नदीगांव क्षेत्र में जाकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मध्यप्रदेश से लगती अंतरराज्यीय सीमा पर लगाया गया वैरियर देखा और स्थानीय प्रशासन को सतत् निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला, पोलिंग बूथ के अलावा वैक्सीनेशन बूथों का भी निरीक्षण किया। रंजीत के डेरा में बनी गौशाला में सिर्फ एक मवेशी देख डीएम की भौंहें तन गईं जिस पर बताया गया कि मवेशी चरने के लिए ले जाए गए हैं।
आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती के बीच जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लेने में जुटा है ताकि अगर कहीं कोई कमी वेसी हो तो समय रहते दुरुस्त कर लिया जाए। डीएम प्रियंका निरंजन एवं एसपी रविकुमार ने रविवार को नदीगांव के जिला पंचायत स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथों को चेक किया जहां फिलहाल व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। इसके बाद अधिकारियों के काफिले ने मध्यप्रदेश बॉर्डर पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया और स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को बॉर्डर पर पैनी नजरें गड़ाए रखने के निर्देश दिए। गिदवासा रंजीत का डेरा में गौशाला देखी जहां केवल एक गाय देख डीएम की भौंहें तन गईं। उन्होंने जब इस बाबत पूछा तो बताया गया कि गौशाला के मवेशियों को चरने के लिए भेजा गया है। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब मवेशियों को खिलाने के लिए पैसा दिया जा रहा है तो चरने भेजने की क्या जरूरत है। इसके बाद अधिकारियों ने ग्राम अखनीवा में पोलिंग बूथों और वैक्सीनेशन शिविर का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, एसएचओ नदीगांव अजित सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
गौशाला का निरीक्षण करती डीएम प्रियंका निरंजन।

Related Articles

Back to top button