कुठौंद (जालौन)। ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार कुतुबपुर घिलवा में सन 2000 से लगातार पूर्व ग्राम प्रधान सुनीता गुप्ता तीनों गांव की महिलाओं को अपनी सामर्थ के अनुसार सम्मानित करती चली आ रही है। इस बार भी उन्होंने गांव की अनेकों महिलाओं को गर्म कपड़े वितरित कर उनका आश्र्
ाीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह भविष्य में यथासंभव अपने सामर्थ के अनुसार सम्मानित कर गांव की महिलाओं को आर्शीर्वाद लेती रहेगी। उल्लेखनीय हो कि वर्तमान में उनके पति शिवदास गुप्ता ग्राम प्रधान है। पुण्य कार्य में उनका बेटा हर्ष गुप्ता भी ग्रामीणों की मदद करने में लगे रहते हैं। वैसे तो यह कार्यक्रम हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन आयोजित किया जाता था लेकिन इस बार सर्दी अधिक होने की वजह से नहीं हो पाया था जिसे मौसम साफ होते ही कराया। अंत में पूर्व ग्राम प्रधान सुनीता गुप्ता ने कहा कि हम इसी तरह से गांव के लोगों की सेवा अनवरत तरीके से करते रहेंगे।
फोटो परिचय—
महिलाओं को कपड़े बांटती पूर्व ग्राम प्रधान सुनीता।