उरई

किसान भाई अपनी समस्याओं से लड़ने वाले प्रतिनिधि का करें चुनावःभइया जी

0 लोकतंत्र के महापर्व पर हर व्यक्ति करे अपने मताधिकारी का प्रयोग

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। सामाजिक न्याय किसान मोर्चा के नेता सुरेश निरंजन भइया जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव में किसान ऐसे प्रत्याशी को अपना मत दें जो उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का उनसे वायदा करें। आज किसान अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। सबसे ज्यादा ग्रामीणांचल की सड़कें दुर्दशा से ग्रस्त है। ऐसे मुद्दों को लेकर किसानों को अपनी आवाज बुलंद करनी ही होगी।
इंदिरा नगर में मंच के नेता संतोष राजपूत के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भइया जी ने कहा कि अक्सर ही चुनाव के बाद हम सभी के वोटों से जीते जनप्रतिनिधियों का जनता से संवाद पूरी तरह से टूट जाता है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि किसान भाई ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें तो उनको खाद, बीज, पानी जैसी समस्याओं का समाधान करा सके। उनके नलकूपों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनी रहे। उन्होंने कहा कि हमारा मंच किसी राजनैतिक दल के पक्ष में मतदान करने की पैरवी नहीं करता है। हमारा काम तो केवल किसानों को जाग्रत करने का है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर व्यक्ति अपने मत के अधिकार का प्रयोग करे और ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करे जो उनकी समस्याओं का समाधान कराने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि आज जनपद का किसान अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने व उनका समाधान कराने में कोई जनप्रतिनिधि सामने नहीं आता है। यही कारण है कि आम जनता व किसान अपनी समस्याओं के निपटारे के लिये इधर से उधर भटकता रहता है। वार्ता के दौरान संतोष राजपूत, ओमप्रकाश साहू, महेंद्र परिहार, मानसिंह निरंजन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
पत्रकारों से वार्ता करते सुरेश निरंजन भइयाजी।

Related Articles

Back to top button