जुगराजपुर का संपर्क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त शिकायत करने पर नहीं हो रही सुनवाई,
जुगराजपुर व क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन सौंपा एसडीएम को,

कुठौंद जालौन,कुठौंद नहर कोठी से जुगराजपुर संपर्क मार्ग कई ग्राम पंचायतो को जोड़ता है पिछले दो वर्ष से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी शिकायत वी पी सिंह सेंगर जुगराजपुर,मंगल,रजक जुगराजपुर ने क़ई बार जनसूचना पोर्टल पर शिकायत कर चुके हैं,लेकिन अभी तक सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया है पुन: आज वी पी सिंह सेंगर जुगराजपुर,डॉक्टर मन्नू लाल निषादटिकरी,रामकुमार,राजेश कुमार, मुनेष,भारत आल ,भगवान सिंह पाल जुगराजपुर आदि लोगों ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी जालौन को दिया और शीघ्र सड़क के मरम्मत कार्य की मांग की,जबकि योगी सरकार गड्डा मुक्त रखने का वादा करती है वहीं अधिकारी शिकायत करने के बाद भी शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं करते इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है बुजुर्गौ व रोगियों का कुठौंद पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है सभी ग्रामीणों की मांग है कि शीघ्र हमारी समस्या का समाधान किया जाए।