उरई

ड्रिल में डेल्टा कंपनी का जलवा, नशा मुक्ति व आपदा प्रबंधन पर मिला प्रशिक्षण

 

58 यूपी बटालियन एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर जारी, देशभक्ति और अनुशासन का मिला पाठ

उरई (जालौन)। शहर के गांधी इंटर कॉलेज और गांधी डिग्री कॉलेज परिसर में चल रहे 58 यूपी बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गर्ल्स कैडेटों की डेल्टा कंपनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अल्फा कंपनी को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
शिविर का संचालन कर्नल डीएस चौहान और कर्नल एनके झा के निर्देशन में हो रहा है। इस दौरान कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान ने कैडेटों को अनुशासन, देशभक्ति और एनसीसी सर्टिफिकेट्स से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी से प्राप्त ‘बी’ व ‘सी’ सर्टिफिकेट्स सरकारी नौकरियों व प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष महत्व रखते हैं।
ड्रिल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में कैप्टन मनोज राजपूत, लेफ्टिनेंट डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी और लेफ्टिनेंट डॉ. गोविंद सुमन शामिल रहे। निर्णायकों ने ड्रिल की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए विजेता कंपनियों का चयन किया।
द्वितीय सत्र में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कोच वी.के. सिंह और उनकी टीम ने कैडेटों को नशा मुक्ति विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “नशा व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को बर्बादी की ओर ले जाता है।” इस दौरान कैडेटों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
आपदा प्रबंधन पर विशेष सत्र में लेफ्टिनेंट डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी ने कैडेटों को प्राकृतिक आपदाओं में उनकी भूमिका और प्रशासन के साथ सामंजस्य पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संकट की घड़ी में एनसीसी कैडेट जनसेवा की अहम कड़ी बन सकते हैं।
इसके अलावा गर्ल्स कैडेट्स को युद्धकालीन परिस्थितियों में छिपकर दुश्मन को मात देने के गुर डेमो के माध्यम से सिखाए गए। शाम के समय कैडेटों को खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में व्यस्त देखा गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेन्द्र, सूबेदार नरेंद्र, सूबेदार दुर्गाराम, सूबेदार अनिल, सूबेदार सरोज, विक्रांत, धर्मेंद्र व नवीन आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button