जालौन

कोतवाली क्षेत्र के 15 संवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष नजर

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव में पिछले चुनावों पर बूथ पर संवेदनशीलता की श्रेणी को देखते हुए संवेदनशील बूथों का चयन कर लिया गया है। कोतवाली क्षेत्र में 15 बूथ संवेदनशील हैं, जिन पर प्रशासन की अतिरिक्त नजर रहेगी।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों में 15 बूथों को संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है। पिछले चुनावों के आधार संवेदनशील श्रेणी में चयनित किए गए बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। इन बूथों में नगर क्षेत्र के 6 बूथ शामिल हैं। जबकि 9 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं। नगर क्षेत्र में जोशियाना स्थित प्राथमिक विद्यालय, चुर्खीबाल स्थित विकास खंड, जालौन बालिका इंटर काॅलेज, नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल, डाॅ. अंबेडकर इंटर काॅलेज, छत्रसाल इंटर काॅलेज को संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में सुढ़ार, सलाबाद, पनहरा, छिरिया सलेमपुर, सिकरीराजा, अकोढ़ी दुबे, खनुवां आदि गांव के बूथों को संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button