0 नगर पंचायत कोटरा द्वारा धार्मिक स्थलों तक जाने वाले मार्गों का कराया जा रहा जीर्णोद्धार
कोटरा (जालौन)। प्राचीन नगरी कोटरा में प्राचीन शिव मंदिरों की छटा देखते ही बनती थी। मंगलवार की प्रातः से ही नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई कराई गई चूना लाइनिंग कराई गई एवं जनता के लिए पानी की सुविधा कराई गई। नगर पंचायत के वरिष्ठ लेखाकार राधाबल्लभ चतुर्वेदी द्वारा इसकी पूरी व्यवस्था की गई जिसमें श्मशान घाट बेतवा नदी पर स्थित महाकालेश्वर सराओगी मंदिर स्थित शिव मंदिर एवं प्राचीन बल्लू के मठ स्थित शिव जी का स्थान भूतेश्वर मंदिर स्थित शिव जी के साथ नगर पंचायत स्थित भगवान शिव मंदिर को इस हेतु चुना गया। अधिशासी अधिकारी कोटरा प्रद्युम्न कुमार द्वारा भक्ति भाव से रुद्राभिषेक किया गया एवं हवन पूजन अपने समस्त सहयोगियों द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ लेखाकार राधाबल्लभ चतुर्वेदी, नीरज उमरे, अखिलेश पाल, रामकुमार अहिरवार, सुरेंद्र माली प्रमुख रूप से हैं। ईओ की धर्म के प्रति आस्था देख के नगर वासियों ने संतोष प्रकट किया। चेयरमैन आसाराम अग्रवाल के प्रयासों से नगर के शिव मंदिरों एवं प्राचीन स्थानों का रखरखाव एवं पहुंच मार्ग विकसित कराएं जिससे नगर की प्राचीन ख्याति पुनः अर्जित हो सके। बताते चलें कि नगर पंचायत कोटरा अत्यंत प्राचीन नगरी है और एक जनश्रुति के अनुसार यह बाणासुर की नगरी मानी जाती है क्योंकि बाणासुर की मां का नाम कोटरा बाई था और उन्हीं के नाम पर यह नगर बसा हुआ है भूतेश्वर मंदिर स्थित शिव जी की स्थापना वासु के द्वारा की गई बताई जाती है।
फोटो परिचय–
षिव आराधना करते ईओ प्रद्युम्न कुमार।