जालौन

हर-हर महादेव की धुनों की गुंजायमान रहे शिवालय

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। शिव अनादि है, शिव अनंत है। शिव शक्ति है, शिव भक्ति है। हर-हर महादेव के जयकारों के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर के विभिन्न मंदिरों पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। वहीं शिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के कई मन्दिरों पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सुबह से ही शिव मंदिरों में घड़ियालों व शंखों आदि की धुनें गूंजने लगीं। महिला, पुरुष एवं बच्चे सभी ने शिव मंदिरों पर जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। औरैया रोड स्थित नर्मेदेश्वर मंदिर, मोहल्ला चैधरयाना में स्थित शिव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर एवं चुर्खीरोड स्थित अलखिया मंदिर, मोहल्ला गणेशजी स्थित शिव मंदिरों पर पूरे दिन महाकाल के भक्तों तांता लगा रहा। लोगों ने शिवलिंग पर बेल-पत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर गंगाजल, पंचामृत और कुशा के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उरई रोड पर हनुमंत नगर स्थित हनुमंत साधना धाम पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन पुजारी रमेशचंद्र विश्वकर्मा की उपस्थिति में किया गया। संकट मोचन मंदिर में पुजारी कमलेश जी, रक्षिकेश्वर मंदिर कोतवाली तथा अलखिया मंदिर में रुप नारायण गोस्वामी ने रूद्राभिषेक कराया। ताईबाई के महल प्राचीन तहसील में मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर अखंड राम चरित मानस का पाठ कराया गया। इसके अलावा भी कई शिव मंदिरों में हवन, पूजन एवं रामचरित मानस का पाठ भी किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खनुआं, उदोतपुरा, अमखेड़ा, लहचूरा, कुंवरपुरा, पहाड़पुरा, सारंगपुर, गायर, छिरिया सलेमपुर, सुढ़ार सालाबाद, लौना, छानी आदि गांवों में शिव मंदिरों पर शिवगीत, रामधुन, शिव-पुराण महिमा सहित अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

Related Articles

Back to top button