अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मकान के बंटवारे को लेकर पिता पुत्र में झगड़ा हो गया। आपस में झगड़ा कर रहे पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के चुर्खीबाल निवासी प्रमोद कुमार उर्फ छिंगे का मकान को लेकर अपने पिता जयराम के साथ विवाद हो गया। पैतृक मकान को लेकर विवाद में दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पिता पुत्र में आपस में हो रही मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।