0 मोहल्लेवासियों ने एसडीएम से मिल उठायी मांग
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मोहल्ला नया खंडेराव लौना रोड में जल संस्थान द्वारा बिछाई गई पाईप लाईन से कनेक्शन दिलाकर पेयजल की आपूर्ति शुरू कराए जाने की मांग मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से की है।
नगर के मोहल्ला नया खंडेराव लौना रोड पर जल संस्थान की पाईन लाईन नहीं बिछाई गई थी। मोहल्ले के लोगों को समस्याओं को देखते हुए जल संस्थान द्वारा उक्त मोहल्ले में पाईन लाईन बिछवाई जा चुकी है। जिसकी टेस्टिंग का कार्य भी हो चुका है। लेकिन पाइप लाइन से अभी तक कनेक्शन नहीं दिए जा सके हैं। मोहल्ले के शीतल, अनिल पुरवार, अरविंद, धर्मेंद्र चैहान आदि ने एसडीएम से मांग की है कि पाइप लाइन का यदि कुछ कार्य अवशेष हो तो उसे जल्द पूरा कराए जाए। बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में पेयजल की समस्या होने लगती है। पेयजल की समस्या हो इससे पहले ही यदि पाइप लाइन से कनेक्शन देकर पेयजल की आपूर्ति शुरू करा दी जाए तो लोगों की समस्याओं का हल हो जाएगा। उन्होंने मांग की है कि गर्मी के मौसम में मोहल्ले के लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए शीघ्र ही कनेक्शन दिलाकर पेयजल की आपूर्ति शुरू कराई जाए।