जालौन

नगर की मस्जिदों में शांति पूर्ण तरीक़े से अता हुई अलविदा जुमा की नवाज़,

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन  शुक्रवार को रमजान माह के आखिरी अलविदा जुमा की नमाज नगर की विभिन्न मोहल्ले में स्थित मस्जिदों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने देश में अमनो-अमान व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। अलविदा जुमा, रमजान की फजीलत व ईद के बारे बयान किए गए।

पूरे दो साल बाद मस्जिदों में यह पहला मौका था जबकि रोजेदारों की भारी भीड़ मस्जिदों में दिखाई दी। शुक्रवार को नगर की सभी जामा मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस दौरान मदरसा मस्जिद इमाम कारी उजैर साहब ने कहा कि अब जो रमज़ान के आखिरी लम्हे बचे हैं, उनको गनीमत जान कर उनकी क़द्र करें। इस माह में गफ़लत हुई हो, तो उसकी माफी के लिए इन आखिरी लम्हों से फ़ायदा उठा लें। अब माहे रामजान भी अलविदा लेने वाला है। पता नहीं हममें से कितनों को अगला रमजान मिलेगा या नहीं इसलिए गनीमत जानकर इन लम्हों में अपनी इबादत बढ़ा दें। अलविदा जुमे की नमाज तकिया वाली मस्जिद में मौलाना साबिर साहब, जामा मस्जिद में कारी उवैश साहब, मदरसा मस्जिद में कारी उजैर साहब, सुब्हानी जामा मस्जिद में मौलाना शहाबुद्दीन ने अदा कराई। इसके अलावा मोती मस्जिद, हुसैनी जामा मस्जिद, वाले वाली मस्जिद, इमाम चौक मस्जिद सहित नगर की अन्य सभी मस्जिदों में सैंकड़ों की संख्या में नमाजियों ने जुमा की नमाज अदा कर देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी।

Related Articles

Back to top button