कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव की बहुप्रतीक्षित तिथियों की घोषणा जैसे ही निर्वाचन आयोग ने की वैसे ही प्रशासन यकायक रौ में आ गया और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं के झंडे बैनरों से पटा इलाका तेजी से सफाचट होने लगा है। एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, कोतवाल बलिराज शाही की अगुवाई में कस्बे में निकली पालिका के सफाई कर्मियों की फौज बिजली के खंभों, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों पर टांगे या चस्पा किए गए बैनरों, पोस्टरों और होर्डिंग्स को नौंचने में लग गई है। पूरे तहसील क्षेत्र में बैनर पोस्टर हटाने के लिए 189 निगरानी समितियां लगाईं गई हैं।
चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अधिकारियों ने होर्डिंग बैनर उतरवाना शुरू कर दिया है। एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन की अगुवाई में नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने मारकंडेश्वर चैराहा और नगर के अंदर सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के नेताओं के होर्डिंग बैनर उतरवा लिए हैं। हालांकि दो विधानसभाओं में बंटी कोंच तहसीलदार का इलाका काफी बड़ा है और चुनावी प्रचार को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने अफरात में झंडे बैनर और पोस्टर तथा बड़ी बड़ी होर्डिंग्स तहसील क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर टांग रखे हैं जिन्हें हटवाने में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी जिसमें कुछ वक्त लग सकता है।