Uncategorized

लघु शंका को बैठे वृद्ध की जेसीबी लोडर की टक्कर से मौत

जगम्मनपुर (जालौन)। रात के अंधेरे में सड़क के किनारे नाली पर लघु शंका निवारण को बैठे वृद्ध की जेसीबी लोडर की टक्कर लगने से मृत्यु हो गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर निवासी कृष्ण मुरारी तिवारी उम्र लगभग 63 वर्ष (अविवाहित) अपने बड़े भाई कृष्ण गोपाल के पुत्र गगन बिहारी के देखरेख में किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे थे। गुरुवार की रात लगभग 9 बजे कृष्ण मुरारी लघुशंका करने के लिए अपने कमरे से बाहर सड़क के किनारे नाली पर बैठकर बैठे थे उसी समय जेसीबी मशीन जिसे ग्राम जगम्मनपुर का ही एक युवक चलाता है उसी रास्ते से गुजरी, रास्ते के चबूतरों को बचाने के लिए जेसीबी के आगे का लोडर (सूपड़ा) ऊपर उठा हुआ था जिसके कारण चालक को नाली के किनारे बैठा वृद्ध नहीं दिखाई दिया और और बीमार रहने के कारण वृद्ध कृष्णमुरारी अपना बचाव करने के लिए उठ भी नही पाये परिणाम स्वरूप लोडर का धक्का लगने से वह आगे गिर पड़े जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई । घटना की जानकारी होने पर घायल कृष्ण मुरारी के परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया व घटना की सूचना जगम्मनपुर पुलिस चैकी को दी, पुलिस ने तत्काल मौके कर पहुंचकर जेसीबी को अपने नियन्त्रण में ले लिया। कुछ देर बाद जेसीवी मालिक की बुलैरो कार से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल के मृत होने की सूचना रात में ही जगम्मनपुर पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के तहत मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।

Related Articles

Back to top button