Uncategorized

भाजपा ने उरई से गौरीषंकर, माधौगढ़ से मूलचंद्र को बनाया प्रत्याशी

0 कालपी से निशाद पार्टी के छोटे सिंह हो सकते प्रत्याशी

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। सामान्य विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा पिछले कई दिनों से जनपद की उरई, माधौगढ़, व कालपी विधानसभा सीटों पर प्रत्याषियों के नामों पर चल रही चर्चाओं पर शुक्रवार की देर शाम उस दौरान विराम लग गया जब भाजपा हाईकमान द्वारा उरई व माधौगढ़ विधानसभा सीटों से वर्तमान विधायकों के नामों पर अपनी मुहर लगाकर उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया। जबकि कालपी विधानसभा सीट पर अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया इस बार में अब राजनैतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो निषाद पार्टी से पूर्व विधायक छोटे सिंह चैहान के चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।
भाजपा हाईकमान द्वारा देर शाम घोषित प्रत्याशियों की सूची में 221 उरई विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक गौरीशंकर वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में 1 लाख 40 हजार 485 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के महेंद्र कठेरिया को हराया था। उस दौरान महेंद्र कठेरिया को 61 हजार 606 वोट मिले थे। इसीक्रम में 219 माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक मूलचंद्र निरंजन के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। जबकि कालपी विधानसभा सीट से अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इसको लेकर भाजपा खेमे में ही नहीं बल्कि दूसरे राजनैतिक दलों में अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। राजनैतिक हल्कों में इस बात की भी चर्चायें चल रही है कि निषाद पार्टी का भाजपा का गठबंधन होने के बाद कालपी विधानसभा सीट निषाद पार्टी के हिस्से में आयी है। ऐसी स्थिति में अब कालपी विधानसभा सीट से गठबंधन से कौन प्रत्याशी होगा इस बात की विधानसभा क्षेत्र में चर्चाओं का दौर चल निकला। वहीं भाजपा के दोनों वर्तमान विधायकों के टिकट फाइनल होने के बाद समर्थकों में खुशी का इजहार करते देखे गये। सूत्रों की मानें तो निषाद पार्टी से पूर्व विधायक छोटे सिंह चैहान के चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।
फोटो परिचय—
भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा, मूलचंद्र निरंजन।

Related Articles

Back to top button