Uncategorized

वन विभाग की भूमि में नाजायज कब्जा करने पर सरकारी कर्मचारी समेत तीन लोगों की शिकायत

कालपी(जालौन)। कालपी नगर की बेशकीमती आरक्षित वनभूमि में अनाधिकृत तरीके से कब्जा करने के मामले को लेकर विभागीय कर्मचारी के द्वारा तीन नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
वन विभाग के बीट प्रभारी हरि ओम यादव ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि कालपी खास मौजे की वन आरक्षित भूमि में आरोपी प्रेम सिंह प्लंबर जल संस्थान कालपी, विजय सिंह तथा तकदीर सिंह निवासी कस्बा कालपी के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जो कि भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 का स्पष्ट उल्लंघन है। एवं वन अपराध है। बीट प्रभारी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र के माध्यम से मांग की है कि उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करके आरक्षित वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल प्रदान करने का कष्ट करें ।ताकि वन आरक्षित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button