0 ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर अनदेखी का लगाया आरोप
कदौरा (जालौन)। ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में आमजन की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालयों का निर्माण सरकार के द्वारा करवाया गया था लेकिन ब्लाक के अधिकरियों तथा कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति के कारण लाखो से निर्मित सामुदायिक शौचालयों का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है।
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रैला में सामुदायिक शौचालय का निर्माण 5 लाख रुपये की अधिक लागत से करवाया गया था। जिसमें शौच क्रिया के लिए 4 सीट और बाथरूमों का निर्माण हुआ था। जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 में वर्चुअल शिलान्यास किया था। लेकिन आज तक सामुदायिक शौचालय का ताला नही खुला ग्रामीण रमेशचन्द्र व राजू आदि का कहना है कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो बहुत तेजी से किया गया था और पूरी परिपक्वता के साथ इसका लोकार्पण भी करवा दिया गया। बाहर से रंगाई पुताई करवा कर ब्लॉक के अधिकारियों ने अपने मोटे मोटे अक्षरों में नाम भी लिखवा लिए। छह हजार मानदेय में स्वयं सहायता समूह की एक सदस्य को देखरेख के लिए नियुक्त भी किया गया। जबकि रखरखाव के लिए 3 हजार रुपये आते हैं। शौचालय कब खुलता है इसकी जानकारी ग्रामीणों को अभी तक नही हो पाई है। ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर धनराशि बंदरबांट का आरोप लगा कर शिकायत सीडीओ को दूरभाष पर की है।
फोटो परिचय—
रैला के सामुदायिक शौचालय में जड़ा ताला।