कोंच

वंशिका हत्याकांड की न्यायिक जांच की बार संघ ने उठाई आवाज

0 राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कोंच(जालौन)। उरई में छात्रा वंशिका चंसौलिया हत्याकांड की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग करते हुए सोमवार को बार संघ कोंच ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अगुवाई में उप जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित बार संघ के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी राजेश सिंह को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि गत 15 फरवरी को उरई में कोचिंग पढ़ने घर से निकली छात्रा वंशिका चंसौलिया के साथ गलत कृत्य कर उसकी हत्या किये जाने और शव को रेलवे लाइन के समीप फेंके जाने की वीभत्स घटना दुःखद व निंदनीय है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त घटना की न्यायिक जांच कराये जाने, दरिंदे हत्यारों को अबिलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने व उन्हें फाँसी की सजा दिए जाने की मांग की है।अधिवक्ताओं ने कहा कि सभ्य समाज में इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त से बाहर हैं। इस दौरान महामंत्री वीरेंद्र जाटव, राकेश तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, पुरुषोत्तम दास रिछारिया, तेजराम जाटव, योगेन्द्र अरुसिया, कुलदीप सोनकिया, हल्के सिंह बघेल, रामलखन कुशवाहा, मनोज कुमार, रामहरि, माताप्रसाद, रामबाबू आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
एसडीएम को ज्ञापन देने जाते अधिवक्ता।

Related Articles

Back to top button