
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रविवार की शाम छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निकट एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पिकअप को रोक कर उसकी तलाशी ली। पिकअप में बड़ी मात्रा में चावल लदा हुआ था, जिसे देख ग्रामीणों को उसके सरकारी होने का संदेह हुआ।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल एसडीएम विनय मौर्य को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने खाद्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) राजेश कुमार को तत्काल जांच के निर्देश दिए। आरओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप में रखी बोरियों की गिनती और तौल कराई। जांच में कुल 55 बोरियों में 25 क्विंटल 44 किलो चावल पाया गया। चावल पर सरकारी आपूर्ति का संदेह होने के बावजूद मौके पर मौजूद अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर सके कि चावल सरकारी है या नहीं। ऐसे में पिकअप को चौकी मलकपुरा छिरिया में खड़ा करा दिया गया है और बोरियों से नमूने लेकर उन्हें दिल्ली स्थित प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो सकेगा कि यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से संबंधित है या नहीं। आरओ राजेश कुमार ने बताया कि चावल का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने तक गाड़ी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।