ललितपुर

ललितपुर में उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह: निर्दलीय प्रत्याशियों को मिले गेंद, बल्ला, गैस सिलेंडर, अब जनता के दरवाजे जाकर मांगेंगे वोट

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर जिले में हो रहे विधान सभा चुनाव में ललितपुर विधान सभा व महरौनी विधान सभा चुनाव में शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए । निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है जिसमे किसी प्रत्याशी को बल्ला मिला तो किसी को गेंद मिली। निर्दलीय प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह लेकर जनता के बीच वोट मांगते नजर आयेंगे।

 

निर्दलीय उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह

 

ललितपुर विधान सभा 226 में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुन्देला को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत को हाथ का पंजा, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रमेश प्रसाद को साइकिल, भाजपा प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा को कमल का फूल, रजिस्टर्ड राजनैतिक दल के प्रत्याशी जनाधिकार पार्टी की वंदना को गैस सिलिण्डर, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजयकांत को झाडू, भारतीय लोक सत्ता पार्टी के प्रत्याशी हरीओम को हेलीकॉप्टर व निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश कुमार को बल्ला, अनिल को कैंची, प्रदीप गुप्ता को कप प्लेट, राहुल कुशवाहा को ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

इसी प्रकार महरौनी विधान सभा 227 से प्रत्याशी बसपा प्रत्याशी किरन खटीक को चुनाव चिन्ह हाथी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के चंद्रभान सिंह हसिया बॉल, कांग्रेस के बृजलाल खाबरी को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी मनोहरलाल पंथ को कमल का फूल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रामविलास को साइकिल, जनता दल यूनाईटेड के कैलाश को तीर, आम आदमी पार्टी के गनेशराम रजक को झाडू, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मोतीलाल को केतली, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी मोनिका को चारपाई, जनाधिकार पार्टी प्रत्याशी को गैस सिलिण्डर, विजय कुमार को सिलिण्डर, गोरेलाल को पेन ड्राइव, जितेन्द्र को ट्रक, जुगलकिशोर को कैंची, रवि कुमार को जहाज चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button