ललितपुर

महरौनी विधानसभा के गांव-गांव पहुंच रहे सपा प्रत्याशी रामविलास

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। समाजवादी पार्टी से 227 महरौनी विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी रामविलास रजक रामविलास रजक का चुनावी जनसंपर्क तेज हो गया है। आज सपा प्रत्याशी रामविलास रजक ने पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में महरौनी ब्लॉक के ग्राम जखौरा, पाली, खटोरा, बूढ़ी, बम्होरी आगोर, क्योलारी, गुढ़ा, भदौरा, छापछोल, पगरुआ, लहरन, मैगुवां, सड़कौरा, रुकवाहा, जुदईयां इत्यादि ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। सपा प्रत्याशी रामविलास रजक ने कहा कि सभी वर्गों को सम्मान देने के साथ-साथ क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पबद्ध है। उन्होंने जनता जनार्दन से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान कर आशीर्वाद देने का आह्वान किया। इस मौके पर रमेश यादव ठेकेदार, सरफराज अली, कालका प्रसाद एड., शेरसिंह पटेल, बृषभान सिंह एड., प्रदीप साहू, सजल साहू, कैलाश कुशवाहा, प्रकाश नारायण पाल, पुष्पेन्द्र यादव, ऋतुराज निर्मोही, शेरसिंह तोमर आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button