कोंच

कोंच में समाधान दिवस में दर्ज हुई 32 शिकायतें

 

0 विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों में से 2 हो सकीं निस्तारित

 

कोंच(जालौन) तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में एसडीएम कृष्णकुमार सिंह की अध्यक्षता व सीओ शाहिदा नसरीन एवं तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति की मौजूदगी में किया गया।इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 32 शिकायतें लोगों ने दर्ज करायीं।दर्ज शिकायतों में से मौके पर मात्र 2 शिकायतें ही निस्तारित की जा सकीं।
शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस, राजस्व, विधुत, पेयजल, नगर पालिका,आपूर्ति विभाग से संबंधित दर्ज करायीं गयीं सभी शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ मौके पर जाकर निस्तारण किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों को लंबित न रखें और निस्तारण किये जाने की सूचना शिकायतकर्ता को अवश्य दें।इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह, थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी, विधुत उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button