अमित गुप्ता
कालपी जालौन जनपद जालौन ब्लॉक कदौरा के अंतर्गत आने वाले गांव सुरहती में अध्यापकों की मन मर्जी से विद्यालय खुलता है जब सूचना पाकर मीडिया टीम गांव में पहुंची तो देखा सुबह के 8:17 हो रहे हैं लेकिन अध्यापक कहीं नजर नहीं आ रहे हैं जबकि विद्यालय खुलने का समय 7:00 बजे है लेकिन यहां पर ऐसा नहीं दिखाई दे रहा जबकि बच्चे खेल रहे हैं क्या होगा विद्यालयों में जब गुरु ही लेट होंगे बच्चों को डिसिप्लिन सिखायेंगे इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है