Uncategorized

अपराधियों पर एसपी की सख्ती रंग लाई, तथाकथित पत्रकार शराब सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा

0 दो गाड़ियों से बरामद की 19 पेटी शराब

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जनपद में तथाकथित पत्रकारों की मानो जैसे बाढ़ ही आ गई हो। पत्रकारिता की हनक दिखाकर अनैतिक कार्यों के व्यापार को जमकर करने में लगें रहते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि पत्रकारिता भी जनपद में संगठित गिरोह का रूप ले चुकी है जिसमें लोकेशन माफिया, जुआ, सट्टा, गांजा माफिया तथा विभिन्न विभागों में अपना नेटवर्क फैला कर दलाली करने वाले लोगों को इस तरह के संगठित गिरोह द्वारा पाला पोसा जाने लगा है। अंकित दीक्षित पहले भी शराब एवं सेक्स रैकेट के मामले में पकड़ा जा चुका है लेकिन जिला मुख्यालय उरई में मौरम घाटों से अवैध वसूली, अवैध रूप से मिश्रित गुटका निर्माण फैक्ट्रियों से वसूली, रोडवेज, रेलवे, एआरटीओ, आबकारी आदि विभागों में दलाली करने वालों पर भी पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्यवाही अमल में लानी होगी जिससे पत्रकारिता जैसे पेशे को बदनाम कर रहे इन दलालों, अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। सिरसा कलार पुलिस ने तथाकथित पत्रकार व शराब माफिया अंकित दीक्षित व उसके दो सहयोगियों गौरवकांत उर्फ कल्लू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम छानी अहीर राम सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी कुसमरा थाना रेंढर को 19 पेटी अवैध शराब, स्विफ्ट डिजायर कार, एक हुंडई कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक विजय द्विवेदी, अशोक कुमार सिंह, सिपाही अंकित पांडे, अरुण कुमार, इंसाफ खान, गुलशन कुमार, चालक तुलाराम ने सिरसा कलार में राधा गोविंद गेस्ट हाउस के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी अवैध शराब के साथ पुलिस पकड़ चुकी

उरई। तथाकथित पत्रकार अंकित दीक्षित रामपुरा का रहने वाला है जो वावली में देशी शराब का सरकारी ठेका चलता हैं। पुलिस से पत्रकारिता की हनक दिखाकर साठगांठ कर मिलावटी शराब की बड़ी बड़ी खेपें क्षेत्र में पहुचाता था। पूर्व में कई बार अंकित को पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा, लेकिन ले देकर मामलों को निपटा दिया जाता था। बीते 4 माह पूर्व थाना क्षेत्र कुठौंद में पुलिस ने अवैध शराब के साथ अंकित को पकडा था, जिसे पैसे की दम पर निपटा दिया गया था।

सेक्स रैकिट में धरा था रामपुरा की पुलिस ने

उरई। रामपुरा निवासी अंकित दीक्षित थाना क्षेत्र रामपुरा से लगे मध्यप्रदेश बॉर्डर पर थाना पुलिस के संरक्षण में मिलावटी शराब पहुचाता था। थाना प्रभारी के साथ मिलाकर पूरा थाना भी चलाने का काम अंकित करता था। पूर्व में सैक्स रैकिट में थाना रामपुरा की पुलिस ने अंकित व उसके भाई को लड़कियों सहित पकड़ा था।
फोटो परिचय-
शराब की पेटियों के साथ गिरफ्तार अंकित व उसके साथी।

Related Articles

Back to top button