0 दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। शाॅर्ट सर्किट से किसान के घर लगी आग में लगभग एक लाख रुपये का घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हुआ। ग्रामीणों ने मिलकर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम हरक्का निवासी किसान उमेश पुजारी गुरुवार की रात करीब 8 बजे परिवार के साथ घर के एक कमरे में सो रहे थे। घर का कुछ हिस्सा कच्चा है जिसमें घर गृहस्थी का सामान रखा रहता है। रात्रि करीब 2 बजे अचानक से घर के कच्चे हिस्से में आग की लपटें उठने लगी। काफी देर तक तो परिवार के लोग समझते रहे कि मौसम खराब होने की वजह से शायद पानी बरस रहा है। लेकिन जब उन्हें रोशनी और गर्माहट महसूस हुई तो उमेश की आंख खुल गई। इसी दौरान आग लगने से फ्रिज के कम्प्रेशर में विस्फोट हुआ तब वह हड़बड़ाकर उठे। उन्होंने कमरे से बाहर निकलकर देखा तो घर का कच्चा हिस्सा धू धूकर जल रहा था। आग लगी हुई देखकर उन्होंने शोर मचाया तो गांव के और भी लोग वहां एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बाल्टी से आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। तब ग्रामीणों ने गांव में लगे सबमर्सिबल पंपों को चालू कर आग पर पानी फेंकना शुरू किया। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में रखा फ्रिज, कूलर, पंखा, टेबिल, कुर्सी, समेत घर गृहस्थी व अनाज आदि सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। सुबह जब लोगों ने कमरे में देखा तो कमरे में लाइट के लिए लगी केबिल जली हुई मिली जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट हो सकता है। पीड़ित किसान ने आग लगने की सूचना लेखपाल को दी है।