Uncategorized

क्षेत्राधिकारी कालपी के नेतृत्व में आटा गांव में निकाला रूट मार्च

कालपी(जालौन)। गुरुवार को कालपी क्षेत्राधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में आटा ग्राम में पूरे पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया। गांव की एक एक गली में क्षेत्राधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों ने भ्रमण में ग्रामीणों को भी शामिल किया। रूट मार्च के साथ क्षेत्राधिकारी कालपी ने ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा कर उनकी मंशा को समझा साथ ही चुनाव की तैयारी भी देखी। वहीं गांव के सभी बूथो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रूट मार्च के साथ ही आने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारी भी पूरी हो चुकी है।
मतदाताओं को किया जागरूक
कालपी क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने आटा पुलिस बल के साथ लोगों से साक्षात्कार करके मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मतदान करना लोकतंत्र का एक हिस्सा है। और यूवाओ को जिनके वोट बन चुके हैं वह मतदान अवश्य करें। गांव के बुजुर्गो को भी मतदान के लिए जागरूक करंे। उन्होंने ने बताया कि मतदान करना लोगों का अधिकार है और मतदान मजबूत लोकतंत्र का एक हिस्सा इसलिए सभी लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए।
फोटो परिचय—
आटा गांव की गलियों में भ्रमण करता पुलिस बल।

Related Articles

Back to top button