0 साइबर क्राइम सेल व कुठौंद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। यार्ड में खिची हुई खड़ी ट्रक व गाड़ियों को पुनः विक्रय करने हेतु डाउन पेमेंट के रूप में ठगी करने वाले दो शातिरों को साइबर क्राइम सेल उरई व कुठौंद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रविकुमार ने बताया कि थाना व कस्बा कुठौंद निवासी अनुभव कुमार शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला के द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी कर रिलाइस रिटेल लिमिटेड के खाता में कुल सात लाख रुपये की धनराशि जमा करा ली। आरटीजीएस के माध्यम से ट्राजेक्शन की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज किया गया। साइबर क्राइम सेल प्रभारी एसआई रामप्रकाश यादव, सिपाही आलोक यादव, अंकुश शंखवार, सिपाही कृष्णवीर सिंह इंदोलिया तथा एसआई राजेश सिंह थाना कुठौंद के द्वारा पंजीकृत मुकदमे में प्राप्त बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर, विभिन्न बैंकोंध्बाटिल से प्राप्त जानकारी कर तकनीकी विश्लेषण कर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के नाम पता को तशदीक किया गया तो वह जनपद जोनपुर व हाथरस क्षेत्र के पाये गये। जनपद हाथरस के शायद हाशमी पुत्र इदरीश हाशमी निवासी सी-44 स्वर्णनगरी ग्रेटर नोएडा एवं जनता सोसायटी ग्राउंड फ्लोर फ्लैट नंबर-3 थाना बीटा-2 जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थाई पता मुहल्ला बलुआ घाट किला रोड कस्बा व थाना जोनपुर, सुमित शर्मा पुत्र रामकिशन निवासी नगला बुद्ध हेमराज थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अजय शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थाई पता ग्राम कुंडा थाना हाथरस गेट फरार चला रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त दोनों साइबर ठगों से करीब एक लाख 21 हजार रुपये व सोने, चांदी के जेबरात, एक लैपटॉप, तीन कीपैड मोबाइल, 3910 रुपया नगद बरामद किए गए है।
फोटो परिचय—
वाहन रिफाइनेंस के नाम ठगी करने पर पुलिस के चंगुल में।

