
जालौन(उरई)। यूपी 112 पीआरबी बाइक को सामने से आ रहे बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक होमगार्ड घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव निवासी होमगार्ड मुकेश कुमार की ड्यूटी यूपी 112 पीआरबी बाइक में लगी थी। मंगलवार की दोपहर तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक उनकी ड्यूटी नगर में बाइक चालक के रूप में थी। रात्रि करीब आठ बजे वह पीआरबी बाइक से आरक्षी विक्रम सिंह के साथ औरैया रोड पर गश्त करते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे की ओर आ रहे थे। तभी चौराहे के पास ही बंगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पीआरबी चालक मुकेश कुमार घायल हो गए और आरक्षी को भी मामूली चोटें आई। साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, हादसे के बाद बाइक चालक बाइक लेकर मौके से भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से पीआरबी चालक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। साथ ही घायल पीआरबी चालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



