जालौन

द्वारकाधीश व बड़ी माता मंदिर परिसर में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

बबलू सेंगर माहिया खास

जालौन। नगर के द्वारकाधीश व बड़ी माता मंदिर परिसर में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आज शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन नगर में विशाल व भव्य बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिससे नगर भक्तिमय हो गया।
शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन कथा स्थल द्वारकाधीश मंदिर व बड़ी माता मंदिर से कलश व शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जो कथा स्थल से शुरू होकर छोटी माता मंदिर होते हुए सब्जी मंडी से नाना महाराज मंदिर से झंडा चौराहा होकर कथा स्थल पहुंची। झांकियों व बैंड बाजा पर बज रहे भजनों की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। वहीं महिलाएं सिर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सराबोर होकर आगे बढ़ रही थी। भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली बैंड-बाजे व डीजे में बज रहे भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। बज रहे भजनों के साथ द्वारिकाधीश मंदिर के पुजारी श्याम बाबू औदिच्य, बड़ी माता मंदिर से दीपक व प्रिंस अपने सिर पर श्रीमद्भागवत गीता महाग्रंथ को धारण किए हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में परीक्षित त्रिवेणी, दयाशंकर कश्रप व सुनीता, रविन्द्र सिंह राजावत, पवन अग्रवाल, सीताराम हूका, बृजेश चंसोलिया, ध्रुव, अमित, अभय राजावत, राजकुमार लाक्षाकार,पप्पू चौहान, प्रदीप, अनुज आदि भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button