अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई) । शराब में डाई मिलाकर गांव के अधेड़ ने खुदकुशी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी शिवसिंह कुशवाहा 45वर्ष पुत्र स्वण् काशीराम गुजरात के बडोदरा में पानी पूरी का काम करता है। उसकी पत्नी जनक देवी के अलावा पुत्री मोहिनी 17 वर्ष व पुत्र मोहित 15 वर्ष गांव में ही थी। बीती 23 फरवरी को वह परिवार से मिलने के लिए बड़ोदरा से गांव आया था। शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव की मुख्य सड़क के किनारे पड़ा था। सुबह लगभग 6 बजे गांव के लोग टहलने के लिए वहां से निकले तो उसके शव को देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और एसएसआई दिलीप मिश्रा मौके पर पहुंच गए। पूछतांछ में मृतक के भाई मलखान ने बताया कि बड़ोदरा से लौटने के बाद भाई अधिक शराब पी रहे थे। जब घर के लोगों ने टोका तो भी नहीं मान रहे थे। गुरूवार की रात भी उन्होंने शराब पी। जब घर के लोगों ने रोका तो उन्होंने शराब में डाई मिलाकर पीने की बात कहकर घर से निकल गए। सुबह उनकी मौत की खबर मिली। वह अक्सर रात में घर नहीं आते थे इस वजह से किसी ने उनकी बात पर ध्यान भी नहीं दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। उक्त संदर्भ में एसएसआई दिलीप मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई ने शराब में डाई मिलाकर पीने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। जो उचित होेगा कार्रवाई की जाएगी।