
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस ने 12 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर उनके स्वामियों के चेहरों पर खुशी लौटी।
कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्मा तिवारी और अतिरिक्त निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑनलाइन सीईआईआर पोर्टल व कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान की मदद से 12 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 1,75,500 रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइल फोन सोमवार को उनके स्वामी धर्मेन्द्र जहांनगर जनपद एटा, लाखन रावतान, बदलू भवानीराम, दर्शन रापटगंज, दिलीप श्रीवास्तव दबगरान, गुलाब सिंह यादव जगम्मनपुर, क्रांती देवी काशीनाथ, सीमा दलालनपुरा, आशीष कुमार गोकुलपुरा, अजय कुमार माधौगढ़, दीक्षा प्रजापति सुढ़ार और दंगल सिंह परिहार नया खंडेराव को सौंपे गए। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।



