
कप्तान सिंह राजावत
रामपुरा जालौन। आज दिनांक 1 अगस्त दिन शुक्रवार को जिले से आई एस एम ओ डॉक्टर शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के सभागार में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें डॉक्टर शालिनी सिंह ने डिप्थीरिया, पर्टुशिस, टिटनेस, मीजल्स, रूबेला, पोलियो आदि संक्रामक बीमारियों के टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि डी पी टी यह एक महत्वपूर्ण टीका है जो बच्चों को तीन गंभीर बीमारियों से बचाने का कार्य करता है नंबर एक डिप्थीरिया एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है जो गले एवं त्वचा को प्रभावित करता है दूसरे परटूसिस (काली खांसी) यह एक बहुत ही संक्रामक बीमारी है जो स्वसन तंत्र को कमजोर करती है और तीसरे नंबर पर टिटनेस भी एक गंभीर बीमारी है जो मांसपेशियों में जकड़न और ऐंठन का कारण बनती हैं यही कारण है कि बच्चों को डीपीटी का टीका इन गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए आमतौर पर 6 एवं 10 और 14 सप्ताह की उम्र में लगाए जाते हैं और बाद में बूस्टर डोज दी जाती है जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ-साथ जटिलताओं एवं बच्चों की मृत्यु दर को कम करने में मदद करता है इसके बाद आरआई माइक्रो प्लान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
उक्त मौके पर जिले से आई डॉ शालिनी सिंह एस एमओ, डॉ प्रदीप सिंह चिकित्साधीक्षक, डॉ शिप्रा राजपूत, डॉ अरुण सिंह जादौन चिकित्सा अधिकारी, शिवकुमार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, सौरभ मिश्रा WHO मॉनिटर, आशीष कुशवाहा, मुकेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।