
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मायके में रह रही पत्नी ने पति से फोन पर बात करने के बाद छत के कुंडें में रस्सी फंसाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी तमन्ना (25) पुत्री नबी मोहम्मद का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व रामपुरा निवासी कासिम के साथ हुआ था। शादी के बाद से पति और पत्नी के बीच अनबन रहती थी। जिसके चलते तमन्ना अपने पिता के घर आ गई और वहीं पर रहने लगी। रविवार की शाम करीब चार बजे तमन्ना की अपने पति के साथ मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद से वह परेशान थी। देर शाम उसके पिता नबी मोहम्मद व भाई फीरोज व इरशाद बाजार गए थे। उसकी मां ताजनूर व बहनें भी घर के बाहर थीं। इसी दौरान तमन्ना ने छत के कुंडे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया और उस पर लटक गईं। जब परिजन घर के कमरे में पहुंचे तो तमन्ना को फांसी के फंदे पर लटका देखकर उनके होश उड़ गए। घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा तो उसकी जान जा चुकी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल अजीत सिंह, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, एसआई रमेशचंद्र ने परिजनों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।