
उरई जालौन- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग) तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन, जालौन में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 21 जून, 2025 को सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, योग प्रशिक्षक एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम की समुचित तैयारियां की जा रही हैं तथा अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि वे योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता कर स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संकल्प लें।