
उरई जालौन- कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कानून व्यवस्था, अभियोजन व्यवस्था तथा नारकोटिक्स नियंत्रण की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में भू माफिया खनन माफिया लोकेशन माफियाओं और असामाजिक तत्वों और गैंगस्टरों के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है ।समय चिन्हित मामलों में चल रही कार्यवाही को और तेजी से आगे बढ़ाया जाए।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामलों में अभियुक्तों की अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त (जप्तिकरण) किया जाए, ताकि अपराधियों को आर्थिक रूप से भी कमजोर किया जा सके। उन्होंने अभियोजन के द्वारा वादों की पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाए जाने पर संतोष व्यक्त किया और समीक्षा में निर्देश दिए कि हर मामले में मजबूत पैरवी कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जाए। नारकोटिक्स,ओवर लोडिंग, और संगठित अपराध के मामलों में पकड़े गए अभियुक्तों की पूरी पृष्ठभूमि की जांच कर उनकी संलिप्तता को उजागर किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सयुंक्त निदेशक अभियोजन कृष्णधर शुक्ला , समस्त एसडीएम, सीओ, एसएचओ सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।