माधौगढ़

कानपुर की घटना से प्रशासन हुआ अलर्ट,रात में ही हुई पीस कमेटी की मीटिंग

माधौगढ़- कानपुर में एक समुदाय द्वारा पत्थरबाजी करने की घटना से स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया। रात को ही पीस कमेटी की मीटिंग कर लोगों के बीच में आपसी सद्भाव बना रहे, इसके लिए उपजिलाधिकारी और कोतवाल ने लोगों को भाईचारे का संदेश दिया।
बिना कारण और झूठी अफवाह से सामाजिक सद्भाव बिगड़ जाता है और भ्रमित लोग कानूनी कार्रवाई में फस जाते हैं। इससे बचने के लिए झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें और सामाजिक भाईचारा बनाए रखें। इस बात के लिए प्रयास होना चाहिए। उप जिलाधिकारी पुष्करनाथ चौधरी और कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने कोतवाली परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों को बुलाकर नगर में आपसी मेल मिलाप सौहार्दपूर्ण रहे, इस पर चर्चा की। हालांकि दोनों समुदाय के लोगों ने एकमत होकर आपसी भाईचारे और प्रेम पूर्वक रहने की बात कही। इसके पहले भी कभी नगर में कोई संप्रदायिक तनाव नहीं हुआ और ना ही माहौल खराब होने दिया जाएगा। इस बात के लिए प्रशासन को अपनी सहमति दी। इस दौरान महेश सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रिंस द्विवेदी,अजीत गुप्ता,शंभू सिंह,कल्लू खान, अहमद खान, शिवकुमार रेजा,जयशंकर गुप्ता, राजू मोहित,गुड्डू दौहलिया,शकील खान, कपूर राठौर,रविन्द्र राठौर,लला तिवारी सहित दो दर्जन से ज़्यादा दोनों समुदाय के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button