0वी वांट टु फ्लाई स्लोगन के साथ कोंच फिल्म फेस्टिवल में सहायता हेतु अपील की
0फेस्टिवल आयोजन को नगर से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर गर्ल्स पावर विंग ने निकाली यात्रा
कोंच (जालौन)। आगामी 30 जून से 3 जुलाई तक स्थानीय रॉयल गार्डन में आयोजित होने वाले तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हेतु नगर से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर बालिकाओं ने सड़क पर उतरकर आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की गर्ल्स पावर विंग से जुड़ी बालिकाओं ने जन जागरण यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारम्भ की।उक्त यात्रा स्टेट बैंक, लवली चैराहा,सर्राफा बाजार होते हुए रामगंज के रास्ते सागर चैकी तिराहा से चंदकुआँ पहुँची जहां बालिकाओं ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यात्रा का नेतृत्व गर्ल्स पावर विंग की सदस्या अजंली राठौर, अलीशा मुबारक, वंशिका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा में शामिल बालिकाएं खामोश कोंच सो रहा है, वी वांट टू फ्लाई स्लोगन सहित फेस्टिवल आयोजन से परिपूर्ण पोस्टर हाथों में लेकर जनसहयोग की अपील कर रहीं थीं।उक्त बालिकाओं ने कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विगत 2 वर्ष से निरन्तर कोंच व क्षेत्र की प्रतिभाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत है।इस वर्ष 30 जून से 3 जुलाई तक तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा जो कोंच क्षेत्र का अब तक सबसे वृहद कार्यक्रम है क्योंकि फेस्टिवल में सिनेमा,साहित्य, समाज,संस्कृति, शासन प्रशासन, राजनीति आदि की दिग्गज हस्तियां एक मंच पर होंगी।उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल हम सभी को अपनी प्रतिभा निखारने का एक सुनहरा अवसर है लेकिन फेस्टिवल के आयोजन हेतु नगर से अपेक्षाकृत सहयोग न मिलने पर यह लग रहा है कि हमारा कोंच सो रहा है। इसलिए सभी से अपील है कि आगे आकर फेस्टिवल के सफल आयोजन में सहयोग करें।यात्रा में सिया अग्रवाल, कंचन वर्मा, दीप्ति शिवहरे, नव्या चैधरी, अजंली सोनी,तनु सोनी, वैष्णवी पाटकार,साक्षी सोनी, पारुल सिंह, नैना सोनी,सलोनी झा,कीर्ति झा, वंशिका रस्तोगी, नव्या यादव, इक्षा यादव,प्रियंका वर्मा, कशिश वर्मा, अजंली वर्मा, आन्या वर्मा, वैष्णवी वर्मा,भक्ति दुबे,मेहरून निशा, नैन्सी शिवहरे,महक,हिमांशी, मानसी चैरसिया, अनामिका यादव, प्राची साहू, रिमझिम,कंचन अग्रवाल, अंशी चैरसिया, यशी सोनी, ऋचा यादव सहित करीब एक सैकड़ा बालिकाएं शामिल रहीं। स्टेट बैंक पर स्थित काव्या व्यूटी पार्लर की संचालिका अंशू सोनी ने सभी बालिकाओं को फ्रूटी वितरित कर उनकी हौंसला अफजाई की। इस दौरान फेस्टिवल के संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल, अंकित चंदेरिया, अंकित स्वर्णकार, आकाश, ऋषि अग्रवाल भी यात्रा में शामिल रहे।