0 सूने घर के ताले चटकाकर नगदी सहित जेवर किये पार
कोंच(जालौन)। बीते रोज शुक्रवार की रात नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर व जवाहर नगर में दो अलग अलग घरों के ताले चटकाकर नगदी व जेवर सहित दुधारू भैंस चोरी करने वाले अज्ञात चोरों का कोई सुराग भी पुलिस नहीं लगा सकी और शनिवार की रात चोरों ने एक बार फिर एक सूने पड़े घर के ताले चटकाकर नगदी व जेवर पार कर खाकी के इकबाल को खुली चुनौती दे डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला जवाहर नगर निवासी बन्नो पत्नी मरहूम रज्जाक अपने घर में अकेली ही रहती है जबकि उसका बेटा व बहू मेरठ में रहकर काम धंधा करते हैं।बताया जा रहा है कि बीते दिनों बन्नो घर में ताले डालकर रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने हेतु पूंछ गई हुई थी।शनिवार की रात अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गये और वहां कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखीं सोने की 2 अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की झुमकी व चांदी की पायलें समेत बक्शे में रखे बेटे की कमाई के 40 हजार व बन्नो द्वारा बचत कर इकट्ठे किये गये 10 हजार रुपये चोरी कर चोर आसानी से फरार हो गये।सुबह घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख मुहल्लेवासियों ने दूरभाष पर बन्नो सहित पीआरबी पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की।वहीं नगर में एकाएक चोरी की लगातार वारदात होने से नगरवासियों में डर देखा जा रहा है।रात्रि के समय पुलिस गश्त पर भी लगातार घटित वारदातों से सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।