कोंच

घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

कोंच(जालौन)। घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी निवासी एक महिला ने न्यायालय में वाद दायर कर बताया था कि बीती 30 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजे वह घर के अंदर घरेलू कार्य कर रही थी तभी गांव के ही पूर्व प्रधान घनश्याम अपने भाई संजय,पुत्र अंगद व पंकज सहित सोनू के साथ उसके घर में घुस आये थे और बलपूर्वक उसके साथ छेड़छाड़ की थी।विरोध करने पर उक्त लोगों ने एकराय होकर गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की थी और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त लोग मौके से भाग गये थे।पीड़ित महिला ने दायर वाद में कहा था कि घटना की सूचना उसने पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।वहीं न्यायालय के आदेश पर शनिवार को कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ दफा 147,323,354ख,452,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button