कोंच

पेड़ों को गले लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दर्पण संस्था के बच्चों ने ली शपथ

कोंच(जालौन):कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलिज में चल रहे दर्पण जन कल्याण समिति के निःशुल्क नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला समर कैंप में विश्व पर्यावरण दिवस पर दो सैकड़ा से अधिक बच्चों ने पेड़ों को गले लगाकर एवं पोस्टर मेकिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए लोगों को जागरूक किया।
समर कैंप में वैचारिक चर्चा के साथ ही पेड़ों को गले लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर निरीक्षण करने के लिए उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनीलकांत तिवारी ने कहा कि दर्पण ने निश्चित तौर पर समाज को जोड़ने का काम किया है। छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न कलाओं में इतने पारंगत हैं कि इनसे भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है। समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. संजीव निरंजन ने कहा कि जिस तरीके से प्रशिक्षक बच्चों को सिखाने का काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। युवा नेता डॉ. शिवम यादव ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था के संस्थापक प्रबंधक डॉ. मृदुल दांतरे, प्रशिक्षक प्रदीप सोनी, दीपक सोनी, शिवांक खरे, हिमानी राठौर, साहिल बेग, महजबीन एवं कार्यशाला के संयोजक अमन सक्सेना, ऋषि झा ने बच्चों को प्रशिक्षण देने का काम किया। समर कैंप की व्यवस्था में दर्पण  टीम के सदस्य वासु गुप्ता, अक्षत रिछारिया, यश पांडे, राजा गोयल, शाहरुख खान, शशांक नामदेव, विकास साहू, प्रदीप झा, बसंत अग्रवाल, राजेश यादव, पारस वर्मा, कृष्ण कांत, सारिका नगाइच, गुनगुन सोनी, कंचन झा, अरुण कनकने आदि संलग्न रहे।

Related Articles

Back to top button