0 हाइवे पर बने पुल के पास सड़क धंसने से हुआ हादसा
कुठौंद (जालौन)। स्टेट हाईवे पर हदरुख पुल के पास खजूर की पौध से भरा हुआ ट्रक पलट गया आपको बता दें कि लगभग 2 वर्ष पहले जालौन औरया स्टेट हाईवे का निर्माण किया गया जिसमें ठेकेदारों की अनियमितता के चलते उसका खामियाजा वाहन चालकों को और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। हदरुख बस्तेपुर के बीच में एक नाला का पुल बना हुआ है। जहां आए दिन हादसे होते रहते है। जिसका मुख्य कारण पुल के आसपास बना हुआ रोड है जो आए दिन उखड़ जाता है और नीचे धंस जाता और इसके बाद पुल पर चढ़ने के पहले भारी भरकम वाहन हिलोरें लेता है। जिससे वह वाहन पलट जाता है। सड़क का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही पर उस पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। स्टेट हाईवे जालौन औरैया मार्ग पर बने पुलों के पास सड़क निर्माण पुनः कराया जाए ताकि वहां से निकलने वाले वाहनों को को आने-जाने में सुविधा उपलब्ध हो सके यही वाहन स्वामियों की तथा वाहन चालकों की गुहार है और लोग आए दिन चोटिल होने एवं दुर्घटनाओं से बचेंगे।