
मड़ावरा (ललितपुर)। घर की छत पर सूखने के लिये गेंहू फैला रहे एक ग्रामीण युवक की विद्युत करेंट से झुलस कर मौत हो गयी। थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम धवा में स्थानीय तालाब के नजदीक रहने वाले निर्भान पुत्र मूलचंद्र निरंजन स्थानीय तालाब के पास रहने वाला, रविवार सुबह 09 बजे जल चढ़ाने के बाद छत पर गेहूं फैलाने गया था इसी दौरान छज्जे से सामने से निकली हाईटेंशन वोल्टेज लाइन के तार से हाथ छू जाने पर करेंट के चपेट में आकर अचेत हो गया। परिजन तत्काल निर्भान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों द्वारा घटना की सूचना मड़ावरा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।