ललितपुर

महरौनी कोतवाली का एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण,

 

कस्बा में पैदल गश्त व दुकानों पर व्यापारियों से स्वेच्छा से सीसीटीवी कैमरे लगवाने अपील

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा कोतवाली महरौनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण कोतवाली परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा सम्पूर्ण कोतवाली परिसर में समुचित लाइट प्रबन्ध एव साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली कार्यालय/महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को बेहतर व अद्यावधिक कराते हुए व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रख-रखाव, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब-मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। कोतवाली प्रभारी महरौनी को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें। जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी मडावरा व क्षेत्राधिकारी महरौनी मय पुलिस फोर्स के साथ कस्बा महरौनी क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने एव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। व्यापारियों व आम जनमानस से संवाद किया गया एव समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। कस्बा महरौनी क्षेत्र में जगह जगह स्थापित दुर्गा पण्डाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी कर शारदीय नवरात्रि त्यौहार को शांति एव शौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button