कोंच(जालौन)। कल 16 अप्रैल शनिवार को नव निर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने और उरई क्षेत्र के कैथेरी में विशाल जनसभा को संबोधित करने पधार रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उक्त कार्यक्रम में आम जनमानस की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने को लेकर क्षेत्र के विधायक समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिन रात एक किये हुए हैं।
विधायक मूलचंद्र निरंजन ने गुरुवार को नगर के बजरिया क्षेत्र में घूमकर आम जनमानस को प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटकर उन्हें प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि बुन्देखण्ड जैसे पिछड़े इलाके का एक्सप्रेस वे बनने से अब हर क्षेत्र में विकास हो सकेगा और आजादी के बाद से व्याप्त आवागमन जैसी मूलभूत समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिल सकेगी।विधायक ने कहा कि तीर्थस्थल चित्रकूट धाम आने जाने में अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के विकास का जो सपना पीएम व सीएम ने देखा है,उस सपने को मूर्त रूप देने के लिए कैथेरी में पधार रहे पीएम का स्वागत सम्मान करना हम सभी लोगों का दायित्व बनता है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में शामिल हों।इस दौरान जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, पूर्व अध्यक्ष कमलेश चौपड़ा, प्रदीप गुप्ता, नरेश वर्मा, ओपी कुशवाहा, रविकांत, दीपक गर्ग, अंचल, सौरभ पुरवार, अनिल अग्रवाल, डीके सोनी, दीपक मिश्रा, तीते गहोई, मनीष नगरिया आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।