कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम भेडीं खुर्द निवासी महेश शुक्ला 65 वर्ष पुत्र माधव प्रसाद शुक्ला द्वारा पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया
कदौरा (जालौन)। थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी खुर्द निवासी महेश शुक्ला 65 बर्ष पुत्र माधव प्रशाद शुक्ला द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव के ही निवासी राम नरेस पुत्र शिवराज सिंह व उनके रिश्तेदार राम गोपाल निवासी भेड़ी डंडा थाना जलालपुर हमीरपुर के माध्यम से तीन बर्ष पहले विवाह के कार्य के लिये 98 हजार रुपये दिए थे ,जिसमे कई बार प्रार्थी द्वारा अपने दी हुई रकम मांगने का भी प्रयास किया गया मगर उक्त लोगो ने प्रार्थी की रकम नही वापस की बीती 3 मई को फसल बोने के लिये उक्त लोगो के पास अपनी दी हुई रकम मागने गया तो उक्त लोगो ने जाती सूचक शब्दो का प्रयोग कर भगा दी ,प्रार्थी अपनी घर वापस आ गया,उसी समय उक्त व्यक्ति भी पीछे स आ गए और गाली गलौच कर घर मे घुसकर प्रार्थी के साथ लाठी डंडो से मारपीट करने लगे,उक्त लोगो के साथ गांव का ही राम सिंह कुशवाहा पुत्र छोटे कुशवाहा,ने भी प्रार्थी के साथ मारपीट की जो उक्त व्यक्ति दबंग किस्म के लोग है,और आये दिन लड़ाई झगड़ा करते रहते है