कदौरा

प्रार्थी द्वारा जिले के कप्तान को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई

0 कदौरा सड़क व सदर तालाब बस्ती किनारे महीनों पहले खोदी लाइन लोगों के लिए मुसीबत

कदौरा (जालौन)।एनजीटी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा कदौरा सदर तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए की जा रही कवायद लोगों के लिए मुसीबत बन रही है जहां 1 माह पूर्व खोदी गयी नाली से बस्ती वासी परेशान है वहीं सड़क हादसा होने खतरा भी साफ-साफ है लोगों को कहना है जो भी निर्माण होना था शुरू न कर महीनों से गड्ढे खुदे पड़े हैं जोकि बड़ी मुसीबत साबित हो रहे हैं नगर पंचायत कदौरा सदर तालाब के समीप बाहरी पानी तालाब में ना जाए इसके लिए प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा एक माह पूर्व थाने के सामने मेन सड़क किनारे लंबी नाले की तरह गहरे जेसीबी से खोदकर डाल दिया एवं अब तक जिसमें निर्माण कार्य शुरू व होने से चतेला कदौरा सड़क पर चलने वाले ट्रक आदि हादसे से हो सकते हैं वह उक्त गड्ढों के कारण लोगों के घरों में बारिश का पानी भी जमा हो रहा है सोमवार को ही बारिश से कई घरों के सामने बारिश का पानी जमा हो गया इससे विकास की कोई जगह भी नहीं है वही बस्ती वासियों द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि नाले का निर्माण शीघ्र ना हुआ तो कोई ना कोई हादसा हो सकता है एवं कई लोगों का घरों से निकलना चलना भी दुश्वार है वहीं उक्त समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा कहा गया है कि प्रशासन के निर्देशानुसार उक्त नाला निर्माण हेतु खुदाई कराई गई थी जिसमें शीघ्र ही निर्माण शुरू कराया जा सकेगा

Related Articles

Back to top button