कालपी

रेल लाइन के दोहरीकरण की जद मे आने वाले प्रभावितों को ढाई करोड़ की राशि दी,30 जून तक कार्य निपटाने का दावा

कालपी(जालौन)। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कालपी रेलवे स्टेशन के आसपास के दोहरीकरण रेल लाइन का कार्य 30 जून तक पूरा हो जाएगा। विभाग के द्वारा रेलवे लाइन की परियोजना की जद में आने वाले प्रभावितों को ढाई करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान करा दी गई है। फलस्वरूप काम में तेजी आ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक झांसी- कानपुर रेलवे लाइन पर के दोहरीकरण का कार्य बीते 5 वर्षों से चल रहा है ।दरअसल कालपी रेलवे स्टेशन के पास मोहल्ला तरी बुलदा मैं दर्जन घर तथा प्लाट परियोजनों के दायरे में आ रहे थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा ही एवं भूमि तथ भवन के अधिग्रहण की कार्रवाई की गई। कार्य दायी संस्था के इंजीनियर जितेन्द्र कुमार सिंह गौर ने बताया कि परियोजना प्रभावितो चंद्रका, वारेलाल ,कमरुल आदि डेढ़ दर्जन लोगों को 2 करोड़ 45 लाख रुपए की धनराशि प्रतिकर के रूप में अदा कर दी गई है । मंगलवार को कार्यदाई संस्था के द्वारा जद में आने वाली संरचनाओं को हटाने की कार्यवाही की गई तथा कई लोगों के द्वारा अपने घरों को खुद ही हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।कालपी एवं तरीबुलदा को जोड़ने वाले ओवर ब्रिज का निर्माण भी शुरू हो गया है। परियोजना इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत शुक्ला दीपक सिंह आदि ने ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया तथा काम में तेजी लाई गई। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर जितेन्द्र सिंह के अनुसार मुताबिक 30 जून तक कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button